दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे आईपीओ के बारे मे बात करने वाले है जिसने सिर्फ 5 दिन में लगभग 150% का रिटर्न अपने निवेशकों को बना कर दिया है. उस स्टॉक का नाम है ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेंस. भारतीय शेयर बाजार में यह आईपीओ 23 दिसंबर शुक्रवार के दिन लिस्ट हुआ था. तब से लेकर आज तक इस आईपीओ में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रही है. पिछले शुक्रवार को भी इस आईपीओ में 5% की तेजी देखने को मिली थी. यह स्टॉक अभी ₹136 पर ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक का आईपीओ प्राइस ₹54 का था. तब से लेकर आज के दिन तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लगभग 150% का तगड़ा रिटर्न बना कर दिया है.
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में रेगुलर तौर पर अपडेट्स चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकते है. शेयर मार्केट के बारे में लेटेस्ट खबर आपको इस ग्रुप में मिल जायेगी. दोनो की लिंक आपको नीचे मिल जायेगी.
लिस्टिंग के दिन ही दिया 100% का रिटर्न
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेंस ने लिस्टिंग के दिन ही अपने निवेशकों 100% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया था. इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस ₹54 रखा था. शुक्रवार को जब यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जब लिस्ट हुआ तब उसका प्राइस लगभग ₹107 के आसपास का था. मतलब की लिस्टिंग के पहले ही दिन इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹53 का फायदा कराया था.
इस आईपीओ में बॉलीवुड स्टार ने भी लगाया था दाव
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेंस के प्रीआईपीओ के समय बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने लगभग 25 लाख रुपए के 46,600 शेयर इस आईपीओ के लिए थे और रणबीर कपूर ने लगभग 20 लाख रुपए के 37200 शेयर लिए थे. आपको बता दे की प्रीआईपीओ निवेशकों के लिए एक शेयर का प्राइस लगभग ₹53.59 रखा गया था. साथ में मशहूर निवेशक शंकर शर्मा का भी इस स्टॉक में निवेश है. उनके पास इस स्टॉक के लगभग 4.57 लाख शेयर है. शंकर शर्मा का लगभग 2.45 करोड़ का निवेश अब दुगना हो गया है.
आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था
पुणे की यह ड्रोन सेक्टर की कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस को निवेशकों से बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. निवेशकों के द्वारा इस आईपीओ को ओवर सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ को मात्र 3 ही दिनों में 262 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमे सबसे ज्यादा सब्सक्राइब रिटेल हिस्से को किया गया था. यह ड्रोन कंपनी ने 2022 के मार्च महीने से इस कंपनी ने 200 से ज्यादा ड्रोन पायलट को ट्रेनिंग दी है. यह कंपनी नागरिक उड़ायन महानिदेशालय (DGCA) सर्टिफाइड रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन का लाइसेंस लेने वाली पहली प्राइवेट कंपनी है.
Disclaimer - stockgyani.com पर आपको निवेश की सलाह बिलकुल नहीं दी गई है. ऊपर के आर्टिकल में हमने सिर्फ स्टॉक के परफोमेस के बारे में जानकारी दी है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंस एडवाइजर की सलाह जरूर लें.