हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड के बारे में विस्तार से जानने से पहले हम आपको बता दें की अगर आपको शेयर बाजार के बारे में ऐसी जानकारी रोजाना तौर पर चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. दोनो की लिंक आपको नीचे आर्टिकल में मिल जायेगी.
Join Telegram Channel - Click here
Join Whatsaap Group - Click here
Follow Us On Google News - Click here
Hemang Resources का बिजनेस मॉडल
हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड करीब 1993 में इनकॉरपोरेट हुई थी. यह कंपनी ट्रेडिंग का काम करती है. यह कंपनी सभी तरह की कोअल, स्टीवडरिंग्स, लॉजिस्टिक सेवाए और लैंड की ट्रेडिंग करती है. यह कंपनी भाटिया ग्रुप की कंपनी है. जिसका नाम पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड था. यह कंपनी इंडोनेशिया और साउथ अफ्रीका से कॉल का इंपोर्ट करती है और डोमेस्टिक मार्केट में उसको बेचती है.
कैसा रहा स्टॉक का परफॉमेंस
अगर हम हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड के शुरू से लेकर अब तक परफॉमेंस की बात करे तो यह काफी शानदार है. आज के दिन यानी 24 जनवरी 2023 पर इस स्टॉक ने करीब 4% का रिटर्न दिया है. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक ने करीब 27% का शानदार रिटर्न दिया है. अगर 1 महीने की बात करे तो रिटर्न करीब 70% तक का है.
Join Telegram Channel - Click here
Join Whatsaap Group - Click here
Follow Us On Google News - Click here
पिछले 1 साल में तो इस स्टॉक ने करीब 2074% का ताबड़तोड़ रिटर्न बना कर दिया है. लिस्टिंग से अब तक स्टॉक ने करीब 70400% का तगड़ा रिटर्न बना कर दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 2002 में इस स्टॉक पर सिर्फ ₹1000 लगाए होते तो आज के समय में उसकी वैल्यू करीब 1 करोड़ की होती.
कैसे है स्टॉक के फंडामेंटल्स
अगर इस स्टॉक के फंडामेटल्स की बात करे तो यह काफी मजबूत देखने को मिल रहे है. स्टॉक का मार्केट कैप अभी करीब ₹147 करोड़ का है जो माइक्रो कैप स्टॉक्स में आता है. इस स्टॉक का p/e रेश्यो भी 5.31 का है यानी अभी भी यह स्टॉक सस्ते दाम में मिल रहा है. स्टॉक का ROCE रेश्यो भी करीब 130% का है जो बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है.
स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी भी करीब 208% का है. कम्पनी अपने कर्ज को लगातार कम करने में लगी हुई है. कंपनी ने पिछले 5 सालो में करीब 85% सीएजीआर का प्रोफिट ग्रोथ किया है. स्टॉक में प्रमोटर्स की होल्डिंग भी 63% की है. बाकी होल्डिंग्स रिटेल इन्वेस्टर्स की है. क्योंकि इस स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी अच्छे देखने को मिल रहे है इस वजह से स्टॉक में आने वाले दिनों में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Join Telegram Channel - Click here
Join Whatsaap Group - Click here
Follow Us On Google News - Click here
डिस्क्लेमर - ऊपर दिए गए आर्टिकल में हम निवेश की सलाह नही देते है. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.