स्टॉक के बारे में डिटेल में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दे की अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में ऐसी जानकारी रोजाना तौर पर चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है. दोनो की लिंक आपको नीचे आर्टिकल में मिल जायेगी.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
स्टॉक का बिजनेस मॉडल कैसा है
पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड कंपनी का बिजनेस वायर और केबल मैन्युफैक्चर करने का है. यह कंपनी पावर केबल, टेलीकॉम केबल, रेलवे केबल और स्पेशलाइज्ड केबल आदि का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है. कंपनी के पास बीएसएनएल, इंडियन रेलवे, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, अदानी पावर, सीमेंस जैसे कई बड़े बड़े क्लाइंट्स मौजूद है.
अगर कंपनी की रेवेन्यू की बात करे तो करीब 51% रेवेन्यू पावर केबल से आती है बाकी 14% टेलीकॉम केबल, 21% रेलवे केबल और 8% डोमेस्टिक वायर से आती है. कंपनी का बिजनेस इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी फैला हुआ है जेसे की यूके, रूस, साउथ अफ्रीका, यूएई आदि.
कैसा रहा स्टॉक का परफॉमेंस
अगर आप पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड के स्टॉक के परफॉमेंस की बात करे तो पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं यह स्टॉक खराब है. अगर आप इस स्टॉक के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करे तो स्टॉक ने करीब 161% का तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को बना कर दिया है.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
कैसे है स्टॉक के फंडामेंटल्स
Paramount Communications Ltd एक माइक्रो कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब ₹675 करोड़ का है. कम्पनी के स्टॉक का प्राइस अभी के समय में करीब ₹33 के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का p/e मल्टीपल 17.1 का है, जो इंडस्ट्रियल p/e से काफी कम है. स्टॉक का ROCE रेश्यो 3.73% और ROE रेश्यो 4.6% का है जो कुछ खास नहीं है. कंपनी का कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 5 साल में 13% सीएजीआर के हिसाब से बढ़ा है.
कंपनी के स्टॉक का प्राइस पिछले 5 साल में 17% सीएजीआर के हिसाब से बढ़ा है. पैनी स्टॉक होने के बावजूद इस स्टॉक में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 62% के आसपास की है. लेकिन खराब बात यह है की 13% प्रमोटर्स की होल्डिंग्स प्लेज है बाकी 38% होल्डिंग रिटेल निवेशकों के पास मौजूद है.
क्या इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए
अगर आप इस स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हो तो यह आपके लिए मल्टीबेगर स्टॉक बन सकता है. क्योंकि कंपनी का बिजनेस काफी डाइवर्सिफाई है. यह कंपनी किसी एक सेक्टर पर निर्भर नहीं है. और साथ में स्टॉक के फंडामेंटल्स भी काफी हद तक ठीक है. अगर टेक्निकल के हिसाब से स्टॉक को देखे तो अभी आगे स्टॉक को अपने ₹30 के सपोर्ट लेवल पर आने तक इंतजार करना चाहिए अगर स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल को तोड़ता है तो यह ₹25 से ₹20 तक जा सकता है और फिर स्टॉक ब्रेकआउट होकर ऊपर की और उठ सकता है.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
डिस्क्लेमर - ऊपर दिए गए आर्टिकल में हम निवेश की सलाह नही देते है. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.