अगर स्टॉक मार्केट से संबंधित ऐसे आर्टिकल आपको रोजाना तौर पर चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल अपडेट्स करते है. लिंक आपको आर्टिकल में मिल जायेगी.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल
compucom software कंपनी का बिजनेस ई गवर्नेंस प्रोजेक्ट, आईसीटी एजुकेशन प्रोजेक्ट्स, सोफवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, इलेक्ट्रिकल मीडिया, आईटी और मीडिया ट्रेनिंग और लर्निंग सर्विस पर काम कर रही है. आईटी सर्विसेज के साथ कंपनी विंड पावर जेनरेशन का भी बिजनेस करती है.
कंपनी का 37% रेवेन्यू सॉफ्टवेयर और ई गवर्नेंस प्रोजेक्ट से आता है. 51% रेवेन्यू लर्निंग और कंसल्टेंसी से आता है और 12% का रेवेन्यू विंड पावर जेनरेशन से आता है. कम्पनी के पास एप्पल, सिस्को, डेल, एचपी, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, लेनोवो जेसे कई सारे बड़े बड़े क्लाइंट मौजूद है. कम्पनी के पास 2 विंड पावर जेनरेशन प्लांट्स मौजूद है जो राजस्थान और अंद्रप्रदेश में मौजूद है. जिसकी टोटल पावर जेनरेशन कैपिसिटी 3.2 MW की है.
कैसे है स्टॉक के फंडामेंटल्स
Compucom Software Ltd कम्पनी का मार्केट कैप फिलहाल ₹148 करोड़ का है. कंपनी के स्टॉक का प्राइस अभी के समय पर ₹18 पर ट्रेड कर रहा है. माइक्रोकेप कंपनी होने के बावजूद कम्पनी की डिविडेंड यील्ड 2.13% की है. स्टॉक का p/e मल्टीपल 18.8 का है जो काफी अच्छे दाम पर स्टॉक मिल रहा है. स्टॉक का ROCE 13.4% का है और ROE 9.62% का है.
यह स्टॉक की अच्छी बात यह है की स्टॉक का प्राइस अभी बुक वैल्यू के आसपास ही ट्रेड कर रहा है. कम्पनी ने पिछले 5 सालो में 40.3% सीएजीआर का प्रोफिट ग्रोथ किया है. पिछले साल 2022 में स्टॉक ने 10 करोड़ का सेल किया था जिससे कंपनी को 1.42 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
यह स्टॉक को आप कर्ज मुक्त बोल सकते है. क्योंकि कंपनी पर 4.24 करोड़ का कर्ज है जिसके सामने कम्पनी के पास 120 करोड़ के रिजर्व्स पड़े हुआ है. कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 71.20% की है जो पैनी स्टॉक के लिए सबसे अच्छी बात है.
कैसा रहा स्टॉक का परफॉमेंस
स्टॉक के परफोमेस की बात करे तो पिछले 52 वीक में स्टॉक का हाई स्तर ₹33 का रहा है और लो स्तर ₹16 के आसपास का रहा है. यह स्टॉक में अच्छी बात यह है की फिलहाल यह स्टॉक अपने न्यूनतम स्तर के आसपास मिल रहा है. आईटी सेक्टर की सभी कंपनीयो की तरह इस स्टॉक में भी पिछले 1 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है.
लेकिन स्टॉक का बिजनेस मॉडल और मजबूत फंडामेंटल्स के हिसाब से देखे तो स्टॉक आने वाले समय में मजबूत रिटर्न दे सकता है. पिछले 5 सालो में इस स्टॉक ने करीब 90% का रिटर्न दिया है. यानी 5 सालो में ही स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को ऑलमोस्ट डबल करके दिए है.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
डिस्क्लेमर - ऊपर दिए गए आर्टिकल में हम निवेश की सलाह नही देते है. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.