स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी बताने से पहले हम आपको बता दें की अगर आपको शेयर मार्केट से संबंधित ऐसी जानकारी रोजाना तौर पर चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
Standard Industries Business Model Hindi
Standard Industries की शुरुवात करीब 1982 में हुई थी. यह कंपनी प्रॉपर्टी डिविजन और टेक्सटाइल और केमिकल्स की ट्रेडिंग करने का बिजनेस करती है. कंपनी का 97% रेवेन्यू प्रॉपर्टी डिविजन से आता है. 2% रेवेन्यू कपड़ो की सेल्स से आता है और 1% रेवेन्यू कॉमन सॉल्ट की सेल्स से आता है. Standard Industries के पास 2 सब्सिडरी कंपनी है. जिसमे से एक Standard Salt Ltd है और दूसरी Mafatlal Enterprises है.
कैसा रहा स्टॉक का परफोमैंस
अगर Standard Industries के परफॉमेंस की बात करे तो यह काफी शानदार रहा है. यह कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 सप्ताह के अपने निवेशकों को करीब 10% का रिटर्न बना कर दिया है. पिछले 1 महीने के स्टॉक ने 2.5% का रिटर्न दिया है. वही पिछले 1 साल में यह स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 148% का जबरबस्त तगड़ा रिटर्न बना कर दिया है.
कैसे है स्टॉक के फंडामेंटल्स - Standard Industries Ltd Fundamentals
Standard Industries Ltd के शेयर का प्राइस अभी के समय में करीब ₹30 के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹197 करोड़ का है. जो एक माइक्रो कैप कैटेगरी का स्टॉक है. स्टॉक का p/e मल्टीपल 0.95 है यानी अभी के समय में यह स्टॉक काफी सस्ते दाम में मिल रहा है.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
Standard Industries के शेयर का ROCE रेश्यो 254% का है जो बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है. स्टॉक का ROE रेश्यो 376% का है यानी यह स्टॉक आने वाले समय में बहुत ही तगड़ा रिटर्न बना कर दे सकता है. स्टॉक के बारे में अच्छी खबर यह है की कंपनी अभी अपने कर्ज को कम करने में लगी हुई है. कंपनी ने पिछले 5 सालो में 59% सीएजीआर का अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ किया है.
आपको बता दें की Standard Industries Ltd के शेयर में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स सिर्फ 20.31% की है जो स्टॉक के लिए काफी खराब बात है. लेकिन अच्छी बात यह है की पिछले 2 क्वाटर में फॉरेन इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में जमकर खरीदारी की है. सितंबर 2022 तिमाही में स्टॉक FIIs ने स्टॉक में करीब 38% की हिस्सेदारी खरीदी है. जो एक पॉजिटिव बात का सिग्नल है. DIIS की होल्डिंग्स करीब 4.13% की है बाकी 36% की होल्डिंग्स रिटेल इन्वेस्टर्स के पास मौजूद है.
क्या Standard Industries Share में निवेश करना चाहिए
अगर आप यह स्टॉक को फंडामेंटली देखते है तो इस स्टॉक में बहुत ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना देखने को मिल रही है. क्योंकि यह स्टॉक काफी सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा है. और एक माइक्रो कैप कंपनी होने के बावजूद स्टॉक में फोरेन इन्वेस्टर और डोमेस्टिक इन्वेस्टर की होल्डिंग्स काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. यानी आने वाले समय में यह स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. लेकिन फिर भी आप इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानकारी ले और फिर निवेश करे.
Join Telegram Channel - Click Here
Join Whatsaap Group - Click Here
Follow Google News - Click Here
डिस्क्लेमर - ऊपर दिए गए आर्टिकल में हम निवेश की सलाह नही देते है. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.