Join Our Telegram Channel Click Here Join Now!

शादी के सीजन में यह स्टॉक्स पर जरूर ध्यान दे बढ़िया रिटर्न मिलेगा | Wedding Season Stocks Hindi

इस आर्टिकल में हम Wedding Season Stocks Hindi के बारे मे बात करने वाले है. जैसे की आप सभी को पता है की हमारे भारत देश में शादी को कितना महत्व पूर्ण सम
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Wedding Season Stocks Hindi के बारे मे बात करने वाले है. जैसे की आप सभी को पता है की हमारे भारत देश में शादी को कितना महत्व पूर्ण समझा जाता है. हम शादी को एक त्योहार की तरह मनाते है. KPMG की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल नवंबर और दिसंबर महीने में हमारे देश में वेडिंग बिजनेस लगभग ₹3.7 लाख करोड़ का हुआ है. इसका मुख्य कारण कॉविड पैंडेमिक था. कई लोगो ने कॉविड पेंडेमिक की वजह से शादी को पोस्टपोंड किया था. आज इस आर्टिकल हम यह जानेंगे की Wedding Season में कोन कोनसे Stocks को आप ध्यान में रख सकते है.

अगर आपको शेयर बाजार के बारे मे ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. दोनो की लिंक आपको नीचे मिल जायेगी.

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

Wedding Season Stocks Hindi

शादी के सीजन में यह स्टॉक्स पर जरूर ध्यान दे बढ़िया रिटर्न मिलेगा | Wedding Season Stocks Hindi

Jewellers Segment Stocks For Wedding Season

कल्याण ज्वैलर्स - Kalyan Jewellers

वेडिंग सीजन में लोग गहने बहुत बड़े पैमाने पर खरीदते है. जिसकी वजह से ऐसे समय पर ऐसे सेक्टर में निवेश करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. और कल्याण ज्वैलर्स इस सेक्टर का अच्छा स्टॉक माना जाता है. यह स्टॉक भी लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न बना कर दे सकता है.

थंगामयिल ज्वेलरी - Thangamayil Jewelery

वेडिंग सीजन में आप इस स्टॉक को भी ध्यान में रख सकते है. यह स्टॉक शादी के सीजन में बढ़िया रिटर्न दे सकता है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1400 करोड़ का है. स्टॉक में लगभग 66.66% शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है और 11.46% म्यूचुअल फंड्स के पास है, बाकी 21% शेयरहोल्डिंग पब्लिक के पास है. शादियों की सीजन में आप इस स्टॉक पर नजर रखे.

Gift Sector Stocks For Wedding Season

इथोस लिमिटेड - Ethos Ltd

यह स्टॉक लैक्सुरियस घड़ियां बनाती है. यह स्टॉक भी शादियों के सीजन में अच्छा रिटर्न दे सकता है. यह स्टॉक अभी ही 2022 के मई में लिस्ट हुआ है. कंपनी का बिजनेस बहुत ही अच्छा है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2300 करोड़ के आसपास का है. रिटर्न ऑन इक्विटी 12% है. लगभग 65% शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स लेकर बैठे है. आप इस स्टॉक को भी शादी की सीजन में ध्यान में रख सकते हो.

टाइटन कंपनी लिमिटेड - Titan Company Ltd

शादी की सीजन में लोग गिफ्ट्स ज्यादा खरीदते है. और उस समय लोग महंगी गिफ्ट लेना पसंद करते है. हमारे देश मे तो जब भी अच्छी गिफ्ट की बात आती है तो सबसे पहले घड़ी दिखाई देती है. ऐसे में टाइटन जेसी कंपनी में तेजी देखने को मिल सकती हैं. शादी की सीजन में आप इस स्टॉक पर भी नजर रख सकते हो. हालाकि ऐसे भी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों बहुत बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है चाहे शादी की सीजन हो या ना हो.

Hotel Segment Stocks For Wedding Season

इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड - Indian Hotel Company Ltd

शादी की सीजन में आये हुआ मेहमानो के लिए होटल और रिजॉर्ट को बुक कराया जाता है. ऐसे में वैडिंग सीजन के समय पर होटल सेगमेंट के स्टॉक में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप टाटा की कंपनी इंडियन होटल लिमिटेड को ध्यान में रख सकते हो. यह स्टॉक सिर्फ शादी की सीजन में ही नहीं लेकिन वेकेशन के समय पर भी अच्छा रिटर्न बना कर दे सकता है.

ओरिएंटल होटल लिमिटेड - Oriental Hotel Ltd

शादी की सीजन में आप इस स्टॉक पर भी ध्यान दे सकते है. यह स्टॉक स्मॉल कैप स्टॉक है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1280 करोड़ का है. कंपनी में प्रोम्टर्स की शेयरहोल्डिंग 67% की है. कंपनी ने 2022 में लगभग अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था.

ताज जीवीके होटल्स - Taj GVK Hotels and Resorts

शादियों की सीजन में आप इस स्टॉक पर भी नजर बनाए रख सकते हो. यह कंपनी होटल सेगमेंट में आती है. यह स्टॉक एक स्मॉल कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप लगभग 1241 करोड़ के आसपास है. कंपनी में लगभग 75% शेयरहोल्डिंग प्रमोटर्स के पास है. 4% होल्डिंग म्यूचुअल फंड्स की है और बाकी पब्लिक के पास है. यह स्टॉक भी शादियों की सीजन में अच्छा रिटर्न दे सकता है.

Textile Sector Stocks For Wedding Season

रेमंड लिमिटेड - Raymond Ltd

शादी की सीजन में सबसे पहले कपड़ो की तैयारी की जाती है. कपड़ो के लिए सबसे पहले रेमंड का ही नाम आता है. क्योंकि यह कंपनी शादी के लिए लगभग सभी टाइप के कपड़े अच्छी रेंज में प्रोवाइड करती है. यह कंपनी अपने कस्टमर्स को सगाई से लेकर रिसेप्शन तक सभी टाइप के कपड़े प्रोवाइड करती है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9600 करोड़ के आसपास है और यह स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना कर देता है.

ट्राइडेंट लिमिटेड - Trident Ltd

टेक्सटाइल सेक्टर का यह स्टॉक भी शादियों की सीजन में अच्छा रिटर्न दे सकता है. हालाकि कुछ समय से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन आप 5 साल का रिटर्न देखोगे तो आपको इस स्टॉक में लगभग 200% शानदार रिटर्न देखने को मिलेगा. कंपनी में 72% शेयरहोल्डिंग प्रमोटर्स के पास है जो बहुत अच्छी बात है. आप शादियों की सीजन में इस स्टॉक को भी देख सकते हो.
Disclaimer

शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.


अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Wedding Season Stocks Hindi पसंद आता है और आप ऐसे ही स्टॉक मार्केट के बारे मे अपडेट्स चाहते हो तो हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें.

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.