Join Our Telegram Channel Click Here Join Now!

आने वाले समय में यह 6 स्टॉक आपको करोड़पति बना देंगे | भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

पिछले साल यानी 2022 में शेयर मार्केट में काफी हलचल मची हुई देखने को मिली थी. 2022 में शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई को छुआ था. बीते साल सेंसेक्स 63579 और न
दोस्तो पिछले साल यानी 2022 में शेयर मार्केट में काफी हलचल मची हुई देखने को मिली थी. 2022 में शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई को छुआ था. बीते साल सेंसेक्स 63579 और निफ्टी 18887 के उच्च स्तर पर पहुंचा था. भारत के स्टॉक मार्केट में फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली पर भी इतना ज्यादा असर नहीं हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में FPI ने मार्केट से लगभग 1.2 लाख करोड़ की बिकवाली की थी.

अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में रोजाना तौर पर अपडेट्स चाहिए तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. हम दोनो ग्रुप में शेयर मार्केट से संबंधित लेटेस्ट न्यूज अपडेट करते है.आपको दोनो की लिंक नीचे मिल जायेगी.

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

पिछले साल महंगाई, इंट्रेस्ट रेट और मंदी की वजह से फैक्टर हावी रहा था. साथ में क्रूड का भाव भी 130 डॉलर तक पहुंच गया था. खाने के तेल का भाव भी अभी तक सबसे ज्यादा किमतो पर चल रहा है. पिछले साल इंडिया की करंसी में भी बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इंडियन करंसी डॉलर के हिसाब से 83.28 रुपए पर चल रही है. पिछले साल डॉलर इंडेक्स 20 सालो के हाई पर चल रहा था.
आने वाले समय में यह 6 स्टॉक आपको करोड़पति बना देंगे | भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है की 2023 में नई तेजी आने वाली है और निफ्टी 22,000 से 23,000 तक जा सकती है और सेंसेक्स 70,000 तक जा सकता है. और उन्होंने 6 ऐसे मल्टीबेगर स्टॉक्स चुने है जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 बन सकते है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड - Suzlon Energy Ltd

एक्सपर्ट्स ने सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹4 के स्टॉपलॉस के साथ ₹20 का रखा है. सुजलॉन एनर्जी का अभी का मार्केट प्राइस ₹10 के आसपास चल रहा है. पिछले होते इस स्टॉक ने लगभग 21% का रिटर्न दिया था. पिछले 3 सालो में 475% का रिटर्न दिया है. अगर आप इसमें निवेश करते हो और टारगेट प्राइस हिट हो जाता है तो आपके पैसे डबल हो जायेंगे.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - IDFC First Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टॉक प्राइस अभी ₹58 के आसपास चल रहा है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक का हाई स्तर ₹64.30 और लो स्तर ₹28.95 का है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लगभग 20% का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक पर ₹38 के स्टॉपलॉस पर ₹100 का टारगेट रखा है.

किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

रेणुका शुगर लिमिटेड - Renuka Sugar Ltd

रेणुका शुगर का स्टॉक प्राइस लगभग ₹58 के आसपास चल रहा है. पीछले 1 साल में इस स्टॉक का हाई स्तर 68.75 और लो स्तर 29.80 का रहा है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक में अपने निवेशकों को लगभग 95% का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक पर 2023 के लिए एक्सपर्ट्स ने ₹34 के स्टॉपलॉस के साथ ₹120 का टारगेट रखा है.

एनसीसी लिमिटेड - NCC Limited

NCC Ltd एक कंट्रक्शंस कंपनी है. इस स्टॉक का मार्केट प्राइस अभी ₹84 के आसपास चल रहा है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने ₹97 का हाई स्तर और ₹52 के लो स्तर को टच किया था. पिछले 1 साल में इस स्टॉक अपने निवेशकों को लगभग 20% का रिटर्न बना कर दिया था. अगर कोई अभी इस स्टॉक में निवेश करता है तो आने वाले समय में उनको 78% का फायदा हो सकता है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹150 रखा है जो अभी के मार्केट भाव से लगभग 78% ज्यादा है.

शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2023

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

रेल विकास निगम लिमिटेड - Rail Vikas Nigam limited

RVNL का शेयर प्राइस अभी ₹68 के करीब चल रहा है. पीछले 3 ही महीनों में इस स्टॉक ने लगभग 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पीछले 52 हप्तो में इस स्टॉक का उच्चतम स्तर ₹84 पर और न्यूनतम स्तर ₹29 तक गया था. अगर कोई व्यक्ति इस स्टॉक में अभी निवेश करता है तो 2023 में आने वाले समय में उसको 76% का फायदा मिल सकता है क्योंकि एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक पर ₹120 का टारगेट रखा है और स्टॉपलॉस ₹46 का रखा है.

पंजाब नेशनल बैंक - Punjab National Bank

PNB का शेयर प्राइस अभी लगभग ₹57 के करीब ट्रेड कर रहा है. पीछले 1 साल में इस स्टॉक में लगभग 52% का रिटर्न दिया है. पीछले 52 हप्तो में इस स्टॉक का हाई स्तर प्राइस ₹62 रहा है और न्यूनतम स्तर प्राइस ₹28 रहा है. अगर कोई व्यक्ति इस स्टॉक में अभी निवेश करता है तो आने वाले समय में 110% का प्रॉफिट कमा सकता है. एक्सपर्ट्स ने PNB पर टारगेट प्राइस ₹120 का रखा है. और इस पर स्टॉपलॉस ₹28 का रखा है.

Join Telegram Channel - Click here

Join Whatsaap Group - Click here

डिस्क्लेमर :- stocksgyani.com पर आपको निवेश की सलाह नही दी जा रही है. यह सिर्फ स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी दी जाती है. अगर स्टॉक मार्केट में आपको फायदा या नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार हम नही होगे. स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर ले.

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.